अमेरिका ने ड्रैगन की तोड़ी कमर! चीनी सामान के इंपोर्ट पर लगाया 100 फीसदी तक टैक्स
AajTak
अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत, सेमीकंडक्टर्स पर 50 प्रतिशत, बैटरी पर 25 प्रतिशत, स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत का टैक्स लगेगा और सोलर पैनल पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले सामानों पर 100 प्रतिशत तक का टैक्स लगाने का ऐलान किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, स्टील, सौर सेल और एल्यूमीनियम पर भारी टैरिफ लगाया है. इसी के साथ अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत, सेमीकंडक्टर्स पर 50 प्रतिशत, बैटरी पर 25 प्रतिशत, स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत का टैक्स लगेगा और सोलर पैनल पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है.
व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अपनी इच्छानुसार किसी भी प्रकार की कार खरीदना जारी रख सकता है, लेकिन हम चीन को इन कारों के बाजार को गलत तरीके से नियंत्रित करने की अनुमति कभी नहीं देंगे. उन्होंने कहा, “मैं चीन के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा चाहता हूं, संघर्ष नहीं. हम चीन के खिलाफ 21वीं सदी की आर्थिक प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए किसी अन्य की तुलना में अधिक मजबूत स्थिति में हैं क्योंकि हम फिर से अमेरिका में निवेश कर रहे हैं.”
बता दें कि चीन ने उक्त सभी उत्पादों पर भारी सब्सिडी दी है, जिससे चीनी कंपनियों को बाकी दुनिया की तुलना में कहीं अधिक उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया गया. बाइडेन ने कहा कि चीन ने अतिरिक्त उत्पादों को अनुचित रूप से कम कीमतों पर बाजार में डंप कर दिया, जिससे दुनिया भर के अन्य निर्माताओं को कारोबार से बाहर कर दिया गया. कीमतें अनुचित रूप से कम हैं क्योंकि चीनी कंपनियों को प्रॉफिट के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि चीनी सरकार ने उन्हें भारी सब्सिडी दी है.
बाइडेन ने कहा कि अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में उनके द्वारा घोषित नए टैरिफ यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अमेरिकी श्रमिकों को अनुचित व्यापार प्रथाओं से पीछे नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा, "अमेरिकी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों और उनकी बैटरियों में अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं. दुनिया भर में हमारे साझेदार समान निवेश कर रहे हैं. वे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आपूर्ति श्रृंखला भी चाहते हैं जिसमें चीन से अनुचित व्यापार प्रथाओं का प्रभुत्व न हो.”
बाइडेन ने चीन नीति पर अपने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “मेरे पूर्ववर्ती ने अमेरिकी एक्सपोर्ट बढ़ाने और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह असफल रहे. उन्होंने चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.