
अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, अब तक 10 लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया
AajTak
America Shooting: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा दीं. खबर आ रही है कि इस गोलीबारी में कई लोगों की जान चली गई है. यह वारदात अमेरिका में वर्जीनिया के चेसापीक में हुई है.
America Shooting: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा दीं. इस गोलीबारी में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. हालंकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया है. यह वारदात अमेरिका में वर्जीनिया के चेसापीक में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही का पता चलते ही पुलिस ने वॉलमार्ट के आसपास के इलाके को सील कर
तीन दिन पहले कोलोराडो में हुई गोलीबारी
इससे पहले अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में 20 नवंबर को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक पुलिस को रात 11:57 बजे गोलीबारी के बारे में कॉल आई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम क्लब में पहुंची और एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया था. इस गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति भी घायल हो गया था.
अमेरिका में इस साल हुईं मास शूटिंग की 5 बड़ी घटनाएं
- अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.
- कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.