
अमेरिका की बाइडेन सरकार ने एक बार फिर दिया भारत का साथ
AajTak
ल 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश में शामिल पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की संभावना बढ़ गई है. अमेरिका की एक अदालत में पाक मूल के इस कनाडाई कारोबारी के प्रत्यर्पण को लेकर जो बाइडेन प्रशासन ने भारत का समर्थन किया है.
साल 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश में शामिल पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की संभावना बढ़ गई है. अमेरिका की एक अदालत में पाक मूल के इस कनाडाई कारोबारी के प्रत्यर्पण को लेकर जो बाइडेन प्रशासन ने भारत का समर्थन किया है. इस संबंध में अदालत में ताजा अभिवेदन दायर किया गया था. भारत के प्रत्यर्पण संबंधी अनुरोध को लेकर बाइडेन प्रशासन ने अपने समर्थन को दोहराया है. (फाइल फोटो-AP) बहरहाल, मुंबई हमले में छह अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे. ताजा अभिवेदन में बाइडेन प्रशासन की तरफ से समर्थन दोहराये जाने से तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना बढ़ गई है. भारत काफी समय से इस कोशिश में लगा हुआ है. (फाइल फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.