
अमित शाह के बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री बोले-उनको कम जानकारी
AajTak
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के मोमेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. मोमेन ने कहा कि अमित शाह का ज्ञान सीमित है और बांग्लादेश भारत से कई मामलों में आगे है.
बांग्लादेश ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बांग्लादेश के गरीब लोग भारत इसलिए आते हैं क्योंकि उनके देश में पर्याप्त खाना नहीं है. अब इसी बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने प्रतिक्रिया दी है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की बांग्लादेश के बारे में जानकारी सीमित है. उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश और भारत के रिश्ते इतने गहरे हैं, ऐसे में इस तरह के बयान बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं. इस तरह के बयान से गलतफहमियां पैदा होती हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.