अब थिएयर का मजा घर पर! Sony ने लॉन्च किए दो धुआंधार 4K TV, 3D साउंड से लेकर है सबकुछ, जानिए फीचर्स
Zee News
Sony ने भारत में दो नए प्रीमियम Bravia XR TV को पेश किए. कंपनी ने XR 77A80J OLED और KD 85X85J टीवी को लॉन्च किया. घर में बैठे सिनेमाई अनुभव देने के उद्देश्य से सोनी ने यह टीवी लॉन्च कीं.
नई दिल्ली. घर में आराम से सिनेमाई अनुभव देने के उद्देश्य से Sony ने बुधवार को भारतीय दर्शकों के लिए दो नए प्रीमियम Bravia XR TV को पेश किए. नए एक्सआर-77ए80जे की कीमत 549,990 रुपये है और यह 25 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि केडी-85एक्स85जे की कीमत 499,990 रुपये है और यह अब उपलब्ध है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए टीवी गेमिंग क्षमताओं, एचडीएमआई 2.1, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, आईमैक्स के साथ-साथ एम्बिएंट ऑप्टिमाइजेशन और एकॉस्टिक ऑटो-कैलिब्रेशन तकनीक से लैस हैं. नया ब्राविया एक्सआर 77ए80जे ओलेड नए कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है और 85एक्स85जे टेलीविजन एक्ल1 4के एचडीआर पिक्च र प्रोसेसर द्वारा संचालित है. कंपनी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी अनुभव प्रदान करने वाले डिजाइन है. जो दर्शकों को उनकी पसंदीदा सामग्री में पूरी तरह से खो देने वाला है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.