अब गूगल बेचेगा 'चिप्स', साथ में पैकेट पर आपको दे रहा अपना नाम छपवाने का मौका
Zee News
गूगल कंपनी अब 'आलू चिप्स' बेचने की तैयारी में है. इसके पीछे कंपनी की योजना है कि ऐसा करके वे अपने अपकमिंग फोन Pixel 6 का प्रचार करेंगे.
टोक्यो: मशहूर टेक फर्म Google जल्द ही अगला फ्लैगशिप फोन Pixel 6 लॉन्च करेगी. Pixel 6 की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अब कंपनी Google ऑरिजनल चिप्स भी बेच रही है? दरअसल गूगल ने पहली बार स्मार्टफोन चिपसेट पेश किया है. इसका नाम टेंसर है और अब Pixel 6 सीरीज में यही चिपसेट देखने को मिलेगा.
दरअसल चिप और चिप्स में बहुत फर्क है, लेकिन सुनने में दोनों ही शब्द एक जैसे लगते हैं. कंपनी इसी बात का फायदा उठाने की तैयारी में है. गूगल के Pixel 6 सीरीज में नया चिपसेट ही आने वाला है और कंपनी को अपने इसी नए चिपसेट का प्रचार करना है. इसलिए Pixel 6 को ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाने के चक्कर में गूगल यह ट्रिक अपना रहा है. आपको बता दें कि जापान में कंपनी ने Pixel 6 के प्रचार के लिए गूगल ऑरिजनल चिप्स पेश किया है. ये पटेटो चिप्स हैं जिसके जरिए कंपनी ने अपने टेंसर चिपसेट को हाइलाइट किया है.