
अब इमरान खान के खिलाफ आईं उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा, कुरान का दिया हवाला
AajTak
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एक बयान को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. अब उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने उनके बयान को लेकर कई ट्वीट किए हैं और अपनी बात रखने के साथ एक वाकया भी सुनाया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में यौन हिंसा बढ़ने के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार ठहराया था. इमरान रविवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग से आम लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. उसी के दौरान एक कॉलर के यौन अपराधों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए इमरान ने जो टिप्पणी की, उसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. इमरान खान ने कहा था कि इस्लाम में पर्दे की व्यवस्था इसीलिए की गई है ताकि लोगों की बुरी नजरों से महिलाओं को बचाया जा सके. अब उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. कॉलर ने इमरान से पाकिस्तान में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं का हवाला देते हुए सवाल किया था. कॉलर ने पूछा था कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इमरान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) क्या कर रही है. इस पर इमरान ने जवाब दिया कि कुछ लड़ाइयां ऐसी होती हैं जिन्हें कानूनों से नहीं जीता जा सकता. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने कहा कि समाज को खुद को फहाशी (अश्लीलता) से बचाना होगा. इमरान ने आगे कहा कि रेप और यौन हिंसा की जिन घटनाओं को मीडिया रिपोर्ट कर रहा है वो इस तरह के जो कुल अपराध हो रहे हैं, उनका एक फीसदी भी नहीं है. इमरान ने कहा कि रेप और यौन हिंसा के अपराध समाज में ‘कैंसर की तरह’ फैल रहे हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.