अब्दुल्लाह आजम ने चेताया- सपा प्रवक्ता आजम खान तक न जाएं, वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी
AajTak
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं को लेकर अब्दुल्लाह आजम ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन साफ लफ्जों में आजम खान पर बयान देने वाले प्रवक्ताओं की नसीहत दी.
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की अपनी ही पार्टी के कुछ दिग्गजों से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. अब उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्लाह आजम ने सपा के प्रवक्ताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रवक्ताओं ने आजम खान तक पहुंचने की कोशिश की तो फिर बात दूर तक चली जाएगी.
अब्दुल्लाह आजम ने ट्वीट किया, 'अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता साहब ने दिया है. ये वही लोग हैं जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के जिम्मेदार हैं. मेरी ऐसे लोगों से गुजारिश की वो अपने स्तर तक की बात करें, आजम खान साहब तक न जाएं, वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी.'
माना जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम के निशाने पर संभवतः उदयवीर पर हैं. हालांकि उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है. उदयवीर अखिलेश यादव के बेहद करीबी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं.
इस सियासी झगड़े की शुरुआत रामपुर और आजमगढ़ में चुनाव हारने पर ओपी राजभर के बयान से हुई थी. उन्होंने कहा था अखिलेश को एसी वाले कमरों से बाहर निकलने की जरूरत है जब आजम खान (Azam Khan) से ओपी राजभर के इसी बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि मैनें तो उन्हें धूप में खड़ा कभी नहीं देखा है.
इसी के बाद उदयवीर ने कहा था कि आजम खान ने सैकड़ों बार पार्टी और अखिलेश के बारे में बोला है, उन्होंने जो भी बोला है वह दोनों आपस में बात कर लेंगे. अब इस पर अब्दुल्लाह आजम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.