
अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट! सेना का दावा- राष्ट्रपति को सत्ता से उखाड़ फेंका
AajTak
पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर में तख्तापलट हो गया है. वहां की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है. सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा राष्ट्री टेलीविजन पर की है. उन्होंने यह भी कहा है कि नाइजर के सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर में तख्तापलट हो गया है. वहां की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है. सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा राष्ट्री टेलीविजन पर की है. उन्होंने यह भी कहा है कि नाइजर के सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से हटा दिया गया है. सैनिकों का एक समूह गुरुवार को राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद नेशनल टेलीविजन पर दिखाई दिया और तख्तापलट का ऐलान किया. इस घटना पर अमेरिका की तरफ से सख्त बयान आया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाइजर को मिले वाली सहायता लोकतांत्रिक शासन पर ही निर्भर करेगी.
नाइजर के राष्ट्रपति ने बताया कि राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने उनके खिलाफ जाते हुए तख्तापलट को कोशिश की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राष्ट्रपति पीछे नहीं हटे तो सेना उन पर हमला करने के लिए तैयार है. राष्ट्रपति पद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि राष्ट्रपति के गार्ड प्रदर्शन में शामिल थे. उन्होंने अन्य सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल करने की भी कोशिश की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध करने वाले गार्ड राष्ट्रपति बजौम को राजधानी नियामी में राष्ट्रपति महल के अंदर पकड़ना चाहते थे. बुधवार की सुबह राष्ट्रपति महल और उसके बगल के मंत्रालयों को सेना की गाड़ियों ने अवरुद्ध कर दिया. कर्मचारी भी अपने दफ्तरों तक नहीं पहुंच पाए. हालांकि, बजौम समर्थकों ने राष्ट्रपति परिसर की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाकर उन्हें तितर-बितर कर दिया.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.