
अफगान सेना प्रमुख आ रहे भारत, तालिबान के खड़े होंगे कान
AajTak
तालिबान से जारी संघर्ष के बीच अफगानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल वली मोहम्मद अहमदजई भारत दौरे पर आने वाले हैं. वह 27-29 जुलाई तक भारत के दौरे पर होंगे. सूत्रों ने बताया कि वह भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.
तालिबान से जारी संघर्ष के बीच अफगानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल वली मोहम्मद अहमदजई भारत दौरे पर आने वाले हैं. वह 27-29 जुलाई तक भारत के दौरे पर होंगे. सूत्रों ने बताया कि वह भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से भी मिल सकते हैं. (फोटो Credit: General Wali Mohammad Ahmadzai) अहमदजई की भारत यात्रा अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान बलों के बीच जारी संघर्ष की पृष्ठभूमि में हो रही है. नई दिल्ली में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने कहा था कि अगर तालिबान से बातचीत असफल रहती है तो उसके खिलाफ जंग में भारत से सैन्य मदद ली जा सकती है. वहीं, तालिबान ने हिदायत देते हुए कहा था कि भारत को तटस्थ रहना चाहिए और उसे अफगानिस्तान सरकार को किसी तरह की सैन्य मदद नहीं मुहैया करानी चाहिए. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.