
अफगान लोगों का भरोसा जीतने के लिए बोला तालिबान- हमने सुपरपावर को हरा दिया तो...
AajTak
हक्कानी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि तालिबान देश की सुरक्षा-व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रहा है, जिसने पिछले चार दशकों से युद्ध देखे हैं. अफगान लोगों में भरोसा कायम करने के मकसद से हक्कानी ने ये भी कहा कि अगर हम सुपरपावर को हरा सकते हैं तो निश्चित तौर पर अफगान लोगों को सुरक्षा भी दे सकते हैं.
काबुल पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान अब अफगानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही वो अपनी दागदार छवि को सुधारने के प्रयास भी करता दिखाई दे रहा है. लगातार तालिबान की तरफ से ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, जो उसके किरदार से बिल्कुल अलग हैं. तालिबान सबकी सुरक्षा की बात कर रहा है, महिलाओं के हक की बात कर रहा है. इसी कड़ी में तालिबान की तरफ से सुरक्षा इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे खलील-उर रहमान हक्कानी का बयान आया है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.