अफगान इलाके में पाकिस्तान ने किए हमले, मस्जिद पर दागे रॉकेट... जवाब में डूरंड लाइन के पार तालिबान ने मचाई तबाही
AajTak
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के हालात हैं उससे एक नए युद्ध की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है. इसी बीच, सोमवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 8 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 13 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान की ओर से हाल ही में अफगानिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में खूनी खेल चल रहा है. दोनों ओर से सेनाएं एक दूसरे की सीमा में घुसकर लोगों को मार रही हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के हालात हैं उससे एक नए युद्ध की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है. इसी बीच, सोमवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 8 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 13 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.
मस्जिद पर किए गए हमले...
पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर हमले कर रहा है. शनिवार को भी पाकिस्तान ने पक्तिया में एक मस्जिद पर मोर्टार दागा, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. अफगान के कई नागरिकों ने अंतरराष्ट्रीय दखल की मांग की है. उनका कहना है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: डूरंड लाइन... दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर जहां छिड़ी है अफगान-तालिबान जंग, ब्रिटिश भारत से जुड़ा है कनेक्शन
तालिबान ने दो चौकियों पर किया कब्जा
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से हिंसक झड़प हो रही है. तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है. तालिबानी सैनिकों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल कर डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 19 सैनिकों की मौत हो गई और बाकी भाग खडे़ हो गए.
पिछले साल 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का पतन होने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ था, जिसका नेतृत्व 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को सौंपा गया. गत 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर अपने भाषण के दौरान, मुहम्मद यूनुस ने संकेत दिया था कि बांग्लादेश में आम चुनाव 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं.