UNSC का अस्थाई सदस्य बना पाकिस्तान, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की खाई कसम
AajTak
पाकिस्तान ने 1 जनवरी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल की अस्थायी सदस्यता ग्रहण की है. शीर्ष राजनयिक मुनिर अकरम के अनुसार, पाकिस्तान वैश्विक चुनौतियों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगा. 182 वोटों के साथ चुना गया यह पाकिस्तान का आठवां कार्यकाल है. आगामी चुनौतियों में आतंकवाद से लड़ाई और शांति को बढ़ावा देना शामिल है.
पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में दो साल के अस्थायी सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. पड़ोसी मुल्क ने 1 जनवरी से यूएनएसी की सदस्यता ग्रहण की. पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में शीर्ष राजनयिक, मुनिर अकरम ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वैश्विक चुनौतियों का "सक्रिय और रचनात्मक" समाधान देने में भूमिका निभाएगा, और आतंकवाद के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए काम करेगा.
यूनाइटेड नेशन की वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2026 तक के लिए सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता भी संभालेगा. पाकिस्तानी राजनयिक मुनिर अकरम ने बताया कि "सुरक्षा परिषद में हमारी उपस्थिति महसूस की जाएगी." यह आठवीं बार है, जब पाकिस्तान को सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यीय पैनल में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को बताया कहां-कहां है उसके परमाणु हथियार, जानिए वजह
182 वोटों के साथ पाकिस्तान का हुआ था चुनाव
पाकिस्तान को जून 2024 में 193 सदस्यीय-जनरल असेंबली में 182 वोटों के साथ सिक्योरिटी काउंसिल की अस्थायी सदस्यता के लिए चुना गया था, जबकि इसके लिए सिर्फ 124 सदस्य देशों के वोटों की जरूरत होती है. पाकिस्तान ने जापान की जगह ली है, जो फिलहाल सुरक्षा परिषद में एशियाई सीट पर काबिज है, जिससे वैश्विक शांति की अपील की जाती है.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की खाई कसम
भारत ने कहा कि चीन जो होटन प्रांत में दो नए काउंटी बनाने की कोशिश कर रहा, वह बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. भारत का कहना है कि इन क्षेत्रों का कुछ हिस्सा भारत की केंद्र सरकार शासित प्रदेश लद्दाख में भी आता है. इसके साथ ही भारत ने तिब्बत क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र (यारलुंग जांगबो) नदी पर हाइड्रो पावर डैम बनाने के चीन के फैसले पर भी चिंता जताई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को साल 2023 में विदेशी नेताओं से काफी महंगे तोहफे मिले. लेकिन इनमें सबसे खास तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी का रहा. साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को मिले तोहफों में सबसे महंगा गिफ्ट भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है.
चीन में एक नई महामारी के फैलने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अस्पतालों में भीड़-भाड़ दिखाई जा रही है, और कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इन्फ्लुएंजा, मायकोप्लास्मा निमोनिया, और COVID-19 जैसी सांस की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
नया साल आ चुका है और दुनिया के कुछ बड़े हिस्से युद्ध की चपेट में हैं. युद्ध की वजह से हजारों लोगों की मौत हो रही है और लाखों की संख्या में लोग विस्थापित हो रहे हैं. जिस तीव्रता के साथ दुनिया में तीन युद्ध चल रहे हैं, उसे देखकर यह कह पाना थोड़ा मुश्किल लगता है कि इस साल ये युद्ध खत्म हो जाएंगे या फिर इनकी तीव्रता कम होगी.
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कुर्रम में सुन्नी और शिया समुदाय के बीच बीते तीन दिनों से भीषण सांप्रदायिक संघर्ष चल रहा है. अब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. सिया प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. देखें दुनियाभर की टॉफ खबरें.
साउथ कैलिफोर्निया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. एक छोटा विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद विमान में आग लग गई और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी है. यह घटना विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
इजरायल ने गाजा में बड़ा हमला करते हुए कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में गाजा पट्टी पुलिस के डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. गाजा के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई.