अफगान तालिबान.. कभी अमेरिका से लड़ाई में ISI से ली मदद, अब क्यों बन गया पाकिस्तान का कट्टर दुश्मन?
AajTak
पाकिस्तान ने अफगान तालिबान को 24 दिसंबर को उस वक्त भड़का दिया, जब उसने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी. तालिबान सरकार के मुताबिक इस हमले में 46 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं. इस हमले के बाद अफगानिस्तान के भीतर लोग गुस्से में थे. वहीं तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान की जमीन पर हमला करने वाले पाकिस्तान को याद दिलाया कि इससे पहले ऐसा करने वाले अंग्रेजों से लेकर सोवियतों और अमेरिकियों का क्या हश्र हुआ था.
पाकिस्तान और अफगान तालिबान आज कट्टर दुश्मन हैं, दोनों एक-दूसरे के सैनिकों की मौत का जश्न मनाते हैं. अब अफगान तालिबान समर्थक-TTP पाकिस्तान में उसकी फौजी चौकियों पर कब्जा जमा रहा है. वहीं, पाकिस्तान फौज मोर्चा छोड़कर भाग रही है. आखिर अफगान तालिबान पाकिस्तान का कट्टर दुश्मन कैसे बन गया, जिसकी मदद कभी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने अमेरिका से लड़ने में की?
पाकिस्तानी फौज के जनरल अब तक के सारे युद्ध हारने के बाद भी सीने पर मेडल का मेला सजाए घूमते हैं, उनकी खिल्ली किसी देश की सेना नहीं बल्कि तहरीक-ए-तालिबान नाम का आतंकी संगठन उड़ा रहा है. TTP के लड़ाके जहां जश्न मना रहे हैं वो पाकिस्तान का इलाका है. ये पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह के बाजौर के सालारजई क्षेत्र का सैन्य बेस है. यहां पाकिस्तानी फौज के जवान तैनात थे. पाकिस्तानी फौज के मोर्चे पर TTP ने अपना झंडा फहरा दिया है और ये पाकिस्तान की लंबी-चौड़ी फौज के लिए शर्मसार करने वाली तस्वीर है.
TTP वो पाकिस्तानी आतंकी संगठन है, जिसने अफगान तालिबान के साथ अफगानिस्तान से अमेरिका को खदेड़ने के लिए बरसों तक जंग लड़ी. इसमें पाकिस्तानी फौज उसकी मदद करती रही, लेकिन अब वही TTP पाकिस्तानी फौज के लिए खतरा बन चुका है. 28 दिसंबर को अफगान तालिबान ने पाकिस्तान के सरहदी इलाकों पर जोरदार हमला किया. इसमें TTP ने भी उसका साथ दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 19 पाकिस्तानी फौजी मारे गए. इस हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार हिल गई. उसकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने भी कबूल किया कि जिस तालिबान की मदद इतने साल तक पाकिस्तान की हुकूमत करती रही, वो अब उसके लिए मुसीबत बन चुका है.
पाकिस्तान ने अफगान तालिबान को 24 दिसंबर को भड़काया
दरअसल, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान को 24 दिसंबर को उस वक्त भड़का दिया, जब उसने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी. तालिबान सरकार के मुताबिक इस हमले में 46 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं. इस हमले के बाद अफगानिस्तान के भीतर लोग गुस्से में थे. वहीं तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान की जमीन पर हमला करने वाले पाकिस्तान को याद दिलाया कि इससे पहले ऐसा करने वाले अंग्रेजों से लेकर सोवियतों और अमेरिकियों का क्या हश्र हुआ था. अफगान तालिबान ने लिया पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का बदला
28 दिसंबर को अफगान तालिबान ने पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का बदला ले लिया. इसके बाद जब अफगान सैनिक वापस लौटे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. पूरे इलाके में जश्न का माहौल था. पाकिस्तान ने सपने ने भी नहीं सोचा होगा कि जिस तालिबान की उसने मदद की आज वो उसके सैनिकों की मौत का जश्न मना रहा है. यही नहीं अफगान तालिबान ने अपनी जमीन पर मौजूद TTP पर कार्रवाई करने से भी इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, कुछ दिन पहले TTP के हमले में मारे गए अपने जवानों की हत्या का बदला लेने के लिए ही उसने एयर स्ट्राइक की, लेकिन पाकिस्तान अब ऐसा करने से पहले 100 बार सोचेगा. इसकी वजह है तालिबान की तैयारी. उसने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर दिया है. लगातार उसके सैनिक पाकिस्तानी सीमा की ओर तैनाती के लिए बढ़ रहे हैं.
भारत ने कहा कि चीन जो होटन प्रांत में दो नए काउंटी बनाने की कोशिश कर रहा, वह बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. भारत का कहना है कि इन क्षेत्रों का कुछ हिस्सा भारत की केंद्र सरकार शासित प्रदेश लद्दाख में भी आता है. इसके साथ ही भारत ने तिब्बत क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र (यारलुंग जांगबो) नदी पर हाइड्रो पावर डैम बनाने के चीन के फैसले पर भी चिंता जताई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को साल 2023 में विदेशी नेताओं से काफी महंगे तोहफे मिले. लेकिन इनमें सबसे खास तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी का रहा. साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को मिले तोहफों में सबसे महंगा गिफ्ट भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है.
चीन में एक नई महामारी के फैलने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अस्पतालों में भीड़-भाड़ दिखाई जा रही है, और कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इन्फ्लुएंजा, मायकोप्लास्मा निमोनिया, और COVID-19 जैसी सांस की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
नया साल आ चुका है और दुनिया के कुछ बड़े हिस्से युद्ध की चपेट में हैं. युद्ध की वजह से हजारों लोगों की मौत हो रही है और लाखों की संख्या में लोग विस्थापित हो रहे हैं. जिस तीव्रता के साथ दुनिया में तीन युद्ध चल रहे हैं, उसे देखकर यह कह पाना थोड़ा मुश्किल लगता है कि इस साल ये युद्ध खत्म हो जाएंगे या फिर इनकी तीव्रता कम होगी.
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कुर्रम में सुन्नी और शिया समुदाय के बीच बीते तीन दिनों से भीषण सांप्रदायिक संघर्ष चल रहा है. अब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. सिया प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. देखें दुनियाभर की टॉफ खबरें.
साउथ कैलिफोर्निया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. एक छोटा विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद विमान में आग लग गई और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी है. यह घटना विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
इजरायल ने गाजा में बड़ा हमला करते हुए कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में गाजा पट्टी पुलिस के डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. गाजा के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-मावासी जिले में एक तंबू शिविर पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हमले में गाजा के पुलिस महानिदेशक (DGP) महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसाम शाहवान की भी मौत हो गई.