अफगानिस्तान: US के ड्रोन अटैक में मारे गए ISIS के दो हाई प्रोफाइल आतंकी, पेंटागन का दावा
Zee News
US के ड्रोन अटैक में मारे गए ISIS खुरासान नेटवर्क दो हाई प्रोफाइल आतंकी मारे गए हैं. रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों के नाम सामने नहीं आए हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी सेना (American Army) ने शनिवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक ड्रोन हमला (Drone Attack) किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के दो साजिशकर्ताओं की मौत हो गई. हाल में काबुल हवाई एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया था. अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध इस्लामिक स्टेट-खुरासान (ISIS-K) ने काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी. ज्वाइंट स्टॉफ फॉर रीजनल ऑपरेशंस के उप निदेशक मेजर जनरल हैंक टेलर ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘आईएसआईएस के दो हाई-प्रोफाइल सदस्य मारे गए, और एक घायल हो गया. इसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है. भविष्य की किसी भी योजना को बताए बिना, मैं कहूंगा कि हम अपनी रक्षा करने के वास्ते आवश्यकतानुसार आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करना जारी रखेंगे.’More Related News