
अफगानिस्तान में 2.26 लाख करोड़ डॉलर खर्च करने के बाद क्या मिला अमेरिका को?
AajTak
करीब बीस साल तक जंग और पुनर्निर्माण कार्यों में लगे रहने के बाद अब वहां से अमेरिकी सैनिकों, राजनयिकों, प्रतिनिधियों को अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर वापस जाना पड़ा है.
साल 2001 से अब तक अफगानिस्तान में अमेरिका करीब 2.26 लाख करोड़ डॉलर खर्च कर चुका है. करीब बीस साल तक जंग और पुनर्निर्माण कार्यों में लगे रहने के बाद अब वहां से अमेरिकी सैनिकों, राजनयिकों, प्रतिनिधियों को अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर वापस जाना पड़ा है. (फाइल फोटो: Getty Images) अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी की एक गणना के अनुसार अफगानिस्तान के वार प्रोजेक्ट पर अमेरिका को करीब 2.26 लाख करोड़ डॉलर खर्च करना पड़ा है. अमेरिका के लिए इस सबसे लंबे 'वॉर' का अंत अराजतकताभरा और अपमानजनक रहा है. (फाइल फोटो)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.