
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार PAK की जीत: पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी
AajTak
अमेरिका और श्रीलंका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति पाकिस्तान के लिए जीत है.
पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी को पाकिस्तान की जीत बताया है. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने और अमेरिकी सैनिकों के अपने देश वापसी के बाद तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमा लिया था और ये इस्लामिक चरमपंथी संगठन अफगानिस्तान में सरकार भी बना चुका है. इसके बाद से ही तालिबान और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.