
अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का खतरा, रूस ने ताजिकिस्तान में उतारी सेना
AajTak
रूस, अफगानिस्तान में संभावित आतंकी खतरों से निपटने के लिए ताजिकिस्तान में अपने सैन्य अड्डे की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ा रहा है और स्थानीय सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा है.
अफगानिस्तान में तालिबान के मजबूत होने से पड़ोसी मुल्कों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया. खासकर मध्य एशिया के देश इसे लेकर चिंतित हैं. रूस भी अफगानिस्तान से लगी ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान की सीमा की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. वह ताजिकिस्तान में अपने सैन्य अड्डे की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ा रहा है और स्थानीय सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा है. अगले कुछ दिनों में उज्बेकिस्तान में ताजिकिस्तान के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास करने की तैयारी में जुटे रूस ने ये भी चेतावनी दी है कि आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट के लड़ाके अफगानिस्तान में एंट्री कर रहे हैं. (फोटो-Getty Images) ताजिकिस्तान पहुंचे रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के चलते अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति तेजी से बिगड़ रही है. गठबंधन सैनिकों की वापसी के बाद से मुस्लिम-बहुल मध्य एशियाई देश के पड़ोसी मुल्क संभावित बड़ी सुरक्षा चुनौती से निपटने की तैयारियों को लेकर अलर्ट हैं. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.