अफगानिस्तान मिशन के लिए UNSC में वोटिंग, संयुक्त राष्ट्र का क्या है प्लान?
AajTak
नार्वे के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत मोना जुल ने कहा कि यूएनएएमए (अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन) के लिए यह नया जनादेश मानवीय और आर्थिक संकट का जवाब देने के लिए महत्वपूर्ण है.
तालिबान द्वारा संचालित अफगानिस्तान में औपचारिक उपस्थिति को लेकर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान हुआ. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने जिस प्रस्ताव को पास किया, उसमें तालिबान शब्द का जिक्र नहीं किया गया है. स्पष्ट है कि यूएन ने अफगानिस्तान को लेकर पहल जरूर की है, लेकिन तालिबान के शासन को अभी तक अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली है.
गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान में राजनायिक मिशन के लिए एक साल का जनादेश मिला है. इस प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े, वहीं रूस इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहा. इस प्रस्ताव में महिलाओं, बच्चों और पत्रकारों सहित मानवीय, राजनीतिक और मानवाधिकार मोर्चों पर सहयोग के कई पहलू शामिल हैं. अफगानिस्तान के लिए ये प्रस्ताव नार्वे ने तैयार किया था.
यूएन में इस प्रस्ताव को पास किए जाने के बाद नॉर्वेजियन संयुक्त राष्ट्र की राजदूत मोना जुल ने कहा, 'यूएनएएमए (अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन) के लिए यह नया जनादेश न केवल तत्काल मानवीय और आर्थिक संकट का जवाब देने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के हमारे व्यापक लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भी अहम है.'
उन्होंने कहा कि यूएन के इस कदम से अफगानिस्तान में दोबारा से शांति व्यवस्था को लागू करने में मदद मिलेगी. परिषद इस नए जनादेश के साथ एक स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि UNAMA की अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने और अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि वे अभूतपूर्व चुनौतियों और अनिश्चितता का सामना करते हैं.
तालिबान सरकार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि आयोग उन अफगानों से संपर्क करेगा जो अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं ताकि उनकी वतन वापसी के रास्ते खोले जा सकें. बता दें कि पिछले साल अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद काफी संख्या में लोगों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.