
अफगानिस्तान: मस्जिद में बम बनाने की चल रही थी क्लास, धमाका हुआ तो 30 मरे
AajTak
अफगान नेशनल आर्मी का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि शव काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो गए. इसकी वजह से उनकी पहचान भी मुश्किल हो गई है.
अफगानिस्तान की एक मस्जिद में बम बनाने की क्लास के दौरान धमाका होने से 30 तालिबानी लड़ाकों की मौत हो गई. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान नेशनल आर्मी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. बताया गया है कि मारे गए लोगों में छह विदेशी भी थे. यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ. (फाइल फोटो- Reuters) खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दौलताबाद के कुलतक गांव की मस्जिद में तालीबानी लड़ाकों को बम और IED बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. अफगान नेशनल आर्मी का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि शव काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी वजह से मारे गए विदेशी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.