
अफगानिस्तानः राजधानी काबुल पर अब एक और संकट, अंधेरे में डूबने की आशंका
AajTak
अफगानिस्तान के लिए संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तालिबान के सत्ता संभालने के बाद अब राजधानी काबुल में बिजली संकट के आसार बढ़ते जा रहे है. बिजली संकट भी ऐसे समय हो सकती है जब वहां सर्दियां आने वाली हैं.
अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद राजधानी काबुल को एक और नए संकट का सामना करना पड़ सकता है और वह भी तब जब वहां अगले कुछ समय में सर्दियां शुरू होने वाली हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल अंधेरे में डूब सकती है क्योंकि देश के नए तालिबान शासन की ओर से मध्य एशियाई बिजली आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं किया गया है या उपभोक्ताओं से पैसा लेना शुरू नहीं किया गया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.