
अफगानिस्तानः पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग, भारत की तारीफ
AajTak
अफगानिस्तान के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए भारत की तारीफ हो रही है तो पाकिस्तान की लानत मलानत. तालिबान से जूझ रहे अफगानिस्तान में पर्दे के पीछे से युद्ध थोपने के लिए पाकिस्तान पर पाबंदी लगाने की मांग की जा रही है, तो अमेरिका ने भी पाकिस्तान से आतंकियों की मदद बंद करने को कहा है.
अफगानिस्तान के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए भारत की तारीफ हो रही है तो पाकिस्तान की तालिबान की मदद करने के लिए आलोचना. तालिबान से जूझ रहे अफगानिस्तान में पर्दे के पीछे से युद्ध थोपने के लिए पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर हैशटैग #SanctionPakistan ट्रेंड में है. अमेरिका ने भी पाकिस्तान से आतंकियों की मदद बंद करने को कहा है जबकि भारत की तारीफ की है. अमेरिका ने स्वीकार किया कि भारत ने अतीत में अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभाई है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने अपने डेली ब्रीफिंग में सोमवार को कहा, "भारत ने अतीत में प्रशिक्षण और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार के मामले में अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभाई है. अफगानिस्तान पर भारत-अमेरिका सहयोग के बारे में पूछे जाने पर जॉन किर्बी ने कहा कि अफगानिस्तान को स्थिरता और सुशासन बनाए रखने में मदद का प्रयास हमेशा स्वागत योग्य है. (फोटो-AP) एक सवाल के जवाब में किर्बी ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर मौजूद पनाहगाहों (आतंकी ठिकानों) के बारे में अमेरिका पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहा है. हम इस बात को लेकर सावधान हैं कि ये पनाहगाह अफगानिस्तान में असुरक्षा और अस्थिरता के लिए जिम्मेदार हैं. हम पाकिस्तानी नेताओं के साथ इस तरह की चर्चा करने से कतराते नहीं हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.