अपने बच्चे को बचाने के लिए Mountain Lion से भिड़ गई मां, इतने मुक्के बरसाए कि मैदान छोड़कर भागना पड़ा
Zee News
अमेरिका में एक महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर के सामने कूद पड़ी. महिला ने शेर पर जमकर मुक्के बरसाए. उसके हौसले देखकर खूंखार जानवर को भी वापस लौटना पड़ा. महिला की बहादुरी की हर तरफ तारीफ हो रही है. यदि वो हिम्मत नहीं दिखाती, तो शेर उसके बच्चे को मार डालता.
वॉशिंगटन: बच्चे (Child) को बचाने के लिए मां (Mother) अपनी जान दांव पर लगाने से भी नहीं चूकती. अमेरिका (America) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मां अपने पांच साल के बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक शेर (Lion) से भिड़ गई. शेर ने बच्चे पर झपट्टा मारकर उसे अपने अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन मां शेर के सामने चट्टान बनकर खड़ी हो गई. वो तब तक डटी रही जब तक कि खूंखार जंगली जानवर अपनी हार मानकर वापस नहीं लौट गया. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में उस वक्त हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. पहाड़ी शेर (Mountain Lion) ने पांच वर्षीय बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे दबोचकर करीब 45 गज तक घसीटकर ले गया. तभी बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां वहां पहुंच गई और इसके बाद जो हुआ, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.More Related News