अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस को लेकर बीजेपी निकालेगी 'न्याय यात्रा', खुशबू सुंदर बोलीं- इंसाफ मिलने तक रुकेंगे नहीं
AajTak
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि पिछले चार साल में तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. वर्तमान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. हमें सरकार को जागने की जरूरत है हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग हमारे साथ इस यात्रा में शामिल हों.
तमिलनाडु बीजेपी महिला मोर्चा ने अन्ना यूनिवर्सिटी यौन शोषण मामले की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए 'न्याय यात्रा' निकालने का फैसला लिया है, न्याय यात्रा मदुरै से राजधानी चेन्नई तक 456 किमी की दूरी तय करेगी.
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि पिछले चार साल में तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. वर्तमान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. हमें सरकार को जागने की जरूरत है हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग हमारे साथ इस यात्रा में शामिल हों. अगर डीएमके (सत्तारूढ़ दल) के सहयोगी दल भी इस लड़ाई में हमारे साथ आना चाहें, तो हम उनका स्वागत करेंगे. ये लड़ाई महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा के लिए है.
बीजेपी ने उठाए SIT पर सवाल जब खुशबू सुंदर से पूछा गया कि राज्य सरकार का दावा है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है, तो उन्होंने एसआईटी पर भरोसा न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आरोपी को उसी दिन छोड़ दिया गया था और बाद में दोबारा गिरफ्तार किया गया. बीजेपी नेता ने कहा कि हमने कई रेप और यौन उत्पीड़न के मामले देखे हैं. हमने कल्लाकुरिची में जहरीली शराब की घटना देखी, कन्याकुमारी और पुदुकोट्टई की घटना भी देखी, मैं पूछना चाहती हूं कि इन मामलों में क्या हुआ?
'महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ बंद हो'
खुशबू सुंदर ने पूछा कि क्या हमें ये पता चला कि इन मामलों में किसी को गिरफ्तार किया गया या न्याय मिला? नहीं. आज हम बात करते हैं और दो दिन बाद कोई नई घटना हो जाती है, फिर हम इसे भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान के साथ खिलवाड़ बंद हो. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हम लड़ाई जारी रखेंगे. यही कारण है कि हम इस 'न्याय यात्रा' का आयोजन कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हर कोई हमारे साथ जुड़े. खुशबू सुंदर ने सभी से अपील की है कि वे इस रैली में शामिल हों और महिलाओं की सुरक्षा की इस लड़ाई का हिस्सा बनें.
संभल मस्जिद विवाद पर अब भी सियासत गरमा रखी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सर्वे जारी है. ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर सवाल उठाए हैं. इस बीच अब पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह चादर भेजी है और भाईचारे का संदेश दिया है. मोदी के बाद खड़गे ने भी चादर भेजी है. ऐसे में सवाल ये कि क्या सहूलियत की सियासत हो रही है? मंदिर-मस्जिद विवादों के बढ़ने से देश का विकास रुक रहा है? देखें हल्ला बोल.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी ने 70 में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधुड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है. पीएम मोदी के रैली के बाद बीजेपी का जोश बढ़ा है. तीनों दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
कश्मीर में पिछले दो हफ्तों से कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का कहर जारी है. बडगाम के दूरदराज इलाकों में पानी की पाइपें जम गई हैं, जिससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग की मदद से पाइपों को पिघलाने की कोशिश कर रहे हैं. कई दिनों से चल रही इस समस्या से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. ठंड के कारण श्रीनगर में जनजीवन पर भी गहरा असर पड़ा है और डल झील समेत अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है.