अजीत सिंह हत्याकांडः सुनील राठी गैंग का शूटर बंटी उर्फ मुस्तफा गिरफ्तार
AajTak
पुलिस ने सुनील राठी गैंग के मुख्य शूटर बंटी उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. बंटी को लखनऊ पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था.
यूपी की राजधानी लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी का दौर जारी है. अब पुलिस ने सुनील राठी गैंग के मुख्य शूटर बंटी उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. बंटी को लखनऊ पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था. आरोप है कि बंटी भी अजीत सिंह की हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों में शामिल था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक अजीत सिंह पर 6 शूटरों ने गोली चलाई थी. इनमें गिरधारी, बंटी उर्फ मुस्तफा, संदीप सिंह बाबा, राजेश तोमर, शिवेंद्र अंकुर सिंह और रवि यादव शामिल थे. गिरधारी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला बंटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुनील राठी का करीबी बताया जाता है. वह अजीत सिंह की हत्या के बाद दिल्ली होते हुए देहरादून भाग गया था. वह सोमवार की शाम को ही लखनऊ आया था और कहीं भागने की फिराक में था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पॉलिटेक्निक चौराहे के करीब से गिरफ्तार कर लिया.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.