![अचानक नींद खुली तो समुद्र के बीच में था शख्स,19 घंटों तक मदद को चीखता रहा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/66924977c9541-ai-generated-133134718-16x9.jpg)
अचानक नींद खुली तो समुद्र के बीच में था शख्स,19 घंटों तक मदद को चीखता रहा
AajTak
ताइवान के ताइपे में समुद्र में नाव से जा रहे कुछ लोगों को अचानकर पानी में शख्स मिला जो रबर रिंग पर टिका हुआ था. बहुत दूर समुद्र के बीचो बीच वह कैसे और किन हालातों में पहुंचा ये सोचने से ज्यादा बड़ी बात थी कि आखिर किसी ने उसे देख लिया और अपनी नाव पर बैठाकर बचा लिया.
बीते 7 जुलाई को, ताइवान के न्यू ताइपे के बंदरगाह की ओर जा रही एक मछली पकड़ने वाली नाव को कुछ मील की दूरी पर पानी में कुछ अजीब देखा. समुद्र के बीचोबीच ये कुछ तो था. नाव पर सवार लोग जब इसके करीब पहुंचे तो देखा कि ये एक स्विम रिंग पर अटका बिना कपड़ों का आदमी था. बहुत दूर समुद्र के बीचो बीच वह कैसे और किन हालातों में पहुंचा ये सोचने से ज्यादा बड़ी बात थी कि आखिर किसी ने उसे देख लिया और अपनी नाव पर बैठाकर बचा लिया.
ऑनलाइन वायरल एक क्लिप में बोट के क्रू को फंसे हुए व्यक्ति के पास लाइफबॉय फेंकते हुए और फिर उसे पोर्ट पर वापस ले जाने और इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल करने से पहले नाव में खींचते हुए देखा जा सकता है. देखने में कमज़ोर और डिहाईड्रेटेड 58 साल का व्यक्ति अच्छे स्वास्थ्य में दिखाई दे रहा था. मालूम हुआ कि शख्स कुल 19 घंटों से समुद्र के बीच इसी तरह फंसा था.
होंग नान ने अपने बचावकर्ताओं को बताया कि 6 जुलाई की शाम 6 - 7 बजे काम पर थकने के बाद वह थोड़ी ठंडक के लिए रिंग लेकर पानी में गया था. यहां उसने शराब भी पी और फिर रिंग पर ही उसकी आंख लग गई. कुछ घंटों बाद जब वह उठा तो वह समुद्र के बीच में था जहां दूर- दूर तक जमीन दिखाई नहीं पड़ रही थी.
उसने कहा- मैं घंटों तक मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन सुनता कौन, मीलों तक तो किसी का नामो निशान नहीं था.मैं पूरी रात रिंग में बहता रहा . अगले दिन दोपहर करीब 1:30 एक नाव में मुझे देखा और अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने शख्स के कुछ टेस्ट करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया.
न्यू ताइपे अग्निशमन विभाग के जू मिंगलोंग ने कहा, शख्स को कोई चोट नहीं आई है. हालांकि, उसने हमसे पानी मांगा, इसलिए हमने पहले उसे हाइड्रेट किया. इस मामले ने ताइपे में लोगों को हैरान कर दिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.