अगले 15 सालों तक सत्ता में बने रहेंगे Vladimir Putin? संविधान में किया ये बड़ा फेरबदल
Zee News
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) वर्ष 2036 तक सत्ता में रह सकते हैं. उन्होंने सोमवार को अगले 15 सालों तक सत्ता में बने रहने के बिल पर साइन कर दिए.
मॉस्को: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) का अगले 15 साल तक सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने सोमवार को उस बिल पर साइन कर दिए, जिसमें उन्हें वर्ष 2036 तक सत्ता में बने रहने का अधिकार दिया गया है. मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बतौर राष्ट्रपति, पुतिन (Vladimir Putin) का यह लगातार दूसरा और कुल मिलाकर चौथा कार्यकाल है. निवर्तमान संविधान के मुताबिक उन्हें 2024 में सत्ता छोड़नी थी लेकिन अब संविधान में संशोधन की वजह से वे अगले 15 साल और अपने पदों पर बने सकेंगे. व्लादीमीर पुतिन ने पिछले साल देश में एक मतसंग्रह करवाया था, जिसमें उन्हें 6-6 साल के दो और कार्यकाल की छूट दी गई थी. भारी विरोध के बीच हुए मतदान में पुतिन ने भारी मतों से जीत का दावा किया था. उसके बाद यह प्रस्ताव रूसी संसद के जरिए होते हुए राष्ट्रपति पुतिन तक पहुंचा था.More Related News