अक्षय कुमार को अंडरटेकर ने दिया रियल फाइट का चैलेंज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
AajTak
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर रियल अंडरटेकर ने कॉमेंट किया है. इनका पूरा नाम अंडरटेकर मार्क कैलावे है. इन्होंने लिखा, "हां, मुझे बताना कि तुम कब तैयार हो असली फाइट के लिए." इसके साथ ही अंडरटेकर ने थंब्स अप वाली इमोजी पोस्ट की. अक्षय कुमार ने भी फाइटर से पंगा न लेना ही बेहतर समझा है. एक्टर ने अंडरटेकर को रिप्लाई करते हुए लिखा, "मुझे अपना इंश्योरेंस चेक कर दें इसके बाद बताता हूं."
एक्टर स्टार अक्षय कुमार को डब्ल्यूडब्ल्यूई के फाइटर अंडरटेकर से फाइटिंग चैलेंज मिला है, जोकि रियल है. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के 20 साल सेलिब्रेट किए. इस मौके पर एक्टर ने अंडरटेकर से जुड़ा एक मीम शेयर किया था. सोशल मीडिया पर इस मीम ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं. अब फाइटर ने खुद अक्षय कुमार को फाइट करने का सोशल मीडिया पर चैलेंज दे डाला है. Interesting… 👀 👀 @akshaykumar @undertaker #KhiladiyonKaKhiladi #WWE pic.twitter.com/hOZMPBDShq अक्षय ने शेयर किया था यह मीम 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' में अक्षय कुमार ने अंडरटेकर संग फाइट की थी. दोनों के बीच की फाइटिंग इन्टेंसिटी काफी ज्यादा नजर आई थी. कई सालों तक, फैन्स ने यह भरोसा रखा था कि अक्षय कुमार ने फिल्म में रियल अंडरटेकर संग फाइट सीन शूट किया है, लेकिन पिछले ही हफ्ते उन्होंने मीम शेयर कर फैन्स को बताया था कि यह असली अंडरटेकर नहीं बल्कि ब्रायन ली नामक एक शख्स था, जिसके साथ उन्होंने फाइट की थी. ब्रायन ली ने अंडरटेकर की भूमिका फिल्म में निभाई थी.More Related News