'अंतिम' के लिए आयुष शर्मा ने कैसे बनाई बॉडी? टाइगर श्रॉफ का ट्रेनर है वजह
AajTak
आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आयुष का एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. खासकर आयुष के बॉडी ट्रांसफोर्मेशन ने कई फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सलमान स्टारर फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में आयुष शर्मा एक नए अवतार में हैं. आयुष अपनी डेब्यू फिल्म में लवयात्री में 60 किलो के थे. लवहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने 16 किलो वजन बढ़ाया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आयुष को इस ट्रांसफोर्मेशन के लिए 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा था.
More Related News