'अंतिम' के लिए आयुष शर्मा ने कैसे बनाई बॉडी? टाइगर श्रॉफ का ट्रेनर है वजह
AajTak
आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आयुष का एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. खासकर आयुष के बॉडी ट्रांसफोर्मेशन ने कई फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सलमान स्टारर फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में आयुष शर्मा एक नए अवतार में हैं. आयुष अपनी डेब्यू फिल्म में लवयात्री में 60 किलो के थे. लवहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने 16 किलो वजन बढ़ाया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आयुष को इस ट्रांसफोर्मेशन के लिए 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा था.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.