
अंग्रेजों के देश में सबसे अमीर शख्स है ये भारतीय, लिस्ट में इनके नाम भी शामिल
AajTak
दुनिया के स्टील किंग माने जाने वाले आर्सेलरमित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. वहीं भारतीय मूल के वह दूसरे सबसे अमीर ब्रिटिश हैं.
ब्रिटेन के पास भारत से पहुंचा सिर्फ कोहिनूर हीरा नहीं है, बल्कि यहां से जाकर वहां बसे कारोबारी भी ब्रिटेन और वहां की अर्थव्यवस्था के लिए हीरे की तरह बेशकीमती साबित हुए. इन्हीं में से कई ने तो अपनी सफलता का परचम ऐसा लहराया कि अब ब्रिटेन का सबसे अमीर शख्स भी एक भारतीय है.
ब्रिटेन के मशहूर The Sunday Times ने 2022 के लिए ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के हिसाब से ब्रिटेन में सबसे धनी व्यक्ति श्री चंद और गोपीचंद हिंदुजा एवं परिवार (Hinduja Brothers) है. पिछले साल इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर थे.
उनकी कुल संपत्ति 28.47 अरब पाउंड (करीब 2757.85 अरब रुपये) है. हिंदुजा परिवार कई तरह के कारोबार करता है और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली Ashok Leyland उनके समूह की फ्लैगशिप कंपनी है.
इस लिस्ट में Dyson कंपनी के फाउंडर Sir James Dyson and family दूसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 23 अरब पाउंड है. प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वाले David and Simon Reuben and Family की संपत्ति 22.26 अरब रुपये है. पिछले साल पहले नंबर पर रहने वाले Sir Leonard Blavatnik अब खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 20 अरब यूरो है.
दुनिया के स्टील किंग माने जाने वाले आर्सेलर मित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. वहीं भारतीय मूल के वह दूसरे सबसे अमीर ब्रिटिश हैं. उनकी संपत्ति 17 अरब पाउंड (करीब 1646.77 अरब रुपये) है. इस लिस्ट में एक और भारतीय शख्स Vedanta Group के प्रमुख अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) भी शामिल हैं. उनकी संपत्ति 9.2 अरब पाउंड (करीब 891.19 अरब रुपये) है. वह लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें:

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.