ZyCoV-D: अब बच्चों को लगेगा बिना सुई वाला ये कोरोना टीका, जानें इस भारतीय वैक्सीन से जुड़ी सभी बातें
Zee News
ZyCoV-D Vaccine: अब भारत को कोरोना से बचाने के लिए 12 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मिल गई है. जानें वैक्सीन के बारे में सबकुछ
जिस खबर का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वो आखिर मिल ही गई है. भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12-18 साल की उम्र के बच्चों के लिए पहले कोरोना टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन इसलिए भी खास है, क्योंकि कोवैक्सीन की तरह यह कोविड वैक्सीन भी पूरी तरह स्वदेशी है. इसके साथ ही यह बिना सुई वाली वैक्सीन है, जिससे किसी तरह का दर्द नहीं होगा. बता दें कि जायडल कैडिला के ZyCoV-D वैक्सीन के तीन डोज दिए जाएंगे. भारत में छठी कोविड वैक्सीन है ZyCoV-D और बच्चों के लिए पहली भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाली ZyCoV-D वैक्सीन को जायडस कैडिला और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने मिलकर बनाया है. यह 12 से 18 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज की मंजूरी पाने वाली पहली कोरोना वैक्सीन है. वहीं, वयस्कों के लिए छठी वैक्सीन है. इससे पहले भारत में कोवीशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है.More Related News