ZIM vs PAK T20 WC: जिम्बाब्वे की PAK पर जीत का महाजश्न, कमेंट्री बॉक्स से लेकर बार तक में झूमे लोग, Video
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. जब जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर जीत हुई तो कमेंट्री बॉक्स में अलग सा माहौल था. यादगार जीत के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व पॉमी म्बांग्वा का जोश तो देखते बनता था उधर जीत का जश्न जिम्बाब्वे में भी खूब मना जहां एक बार में क्रिकेट फैन्स झूमते दिखाई दिए.
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया. गुरुवार को पर्थ में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद वह टारगेट तक पहुंच नहीं पाई. पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उसे भारत के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
जब पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर तीन रन बनाने थे तो कमेंट्री बॉक्स में अजब सा माहौल था. जिम्बाब्वे के पूर्व पॉमी म्बांग्वा का जोश तो देखते बनता था और जब जिम्बाब्वे की जीत हुई तो उनकी खुशी सातवें आसामान पर चली गई. यही हाल ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर टिम गोसेज का था. टिम के साथ ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ब्रैड हॉग भी कमेंट्री बॉक्स में थे.
Elite Commentary off the final ball by @mmbangwa #PAKvsZIM pic.twitter.com/mobEGCY6X2
THE PARTY IS ON FOR ZIMBABWE!!@TimGossage and @Brad_Hogg call Zimbabwe’s amazing last-ball win over Pakistan. Download the SEN app to catch every ball of the #T20WorldCup!#PAKvZIM #pakistan #zimbabwe #cricket #crickettwitter #CricketWorldCup pic.twitter.com/szV8q2Lf5F
सिकंदर रजा ने चटकाए तीन विकेट
जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैन्स काफी क्रेजी होते हैं और वह उनका जश्न मनाने का तरीका काफी शानदार होता है. जब जिम्बाब्वे की जीत हुई तो एक बार में मौजूद टीम के फैन्स ने खूब जश्न मनाया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?