Urvil Patel SMAT 2024: 11 छक्के और 36 गेंदों में शतक.... IPL में अनसोल्ड खिलाड़ी उर्विल पटेल ने फिर काटा गदर
AajTak
Urvil Patel SMAT 2024: उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक लगाने के कुछ दिनों बाद ही SMAT 2024 में 36 गेंदों में शतक जड़ दिया है. गुजरात टाइटन्स के पूर्व बल्लेबाज को आईपीएल मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.
Urvil Patel SMAT 2024: गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल इन दिनों पूरे रंग में हैं. उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में जमकर गरज रहा है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ा था. आज (3 दिसंबर) उर्विल ने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा. विपक्षी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह शामिल थे.
गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी में 11 छक्के और आठ चौके लगाए. उन्होंने अपनी टीम को इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर 183 रनों के लक्ष्य को आठ विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की. इससे पूर्व उत्तराखंड ने इस मुकाबले में 20 ओवर्स में 182/7 का स्कोर खड़ा किया था.
🏆 Huge Congratulations to Gujarat Senior Men's Team! 🏏 What a spectacular victory over Uttarakhand CA in the Syed Mushtaq Ali Trophy! 👏 Back-to-Back Centuries: Urvil Patel steals the show with a blistering 115 off 41 balls* (8 fours & 11 sixes) – pure dominance! 💯🔥… pic.twitter.com/9BgPuF1cjf
उर्विल के नाम T20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में लगाया गया उनका यह शतक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक है.
इस लिस्ट में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. पंत ने SMAT 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 30 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था.
ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा था उर्विल पटेल ने गुजरात और त्रिपुरा के बीच 27 नवंबर को हुए मुकाबले में महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उर्विल का यह शतक टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा था. सबसे तेज T20 शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम था. जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था.