
YouTube पर नहीं दिखेंगे Ads, बहुत आसान है हटाने का तरीका, करनी होगी छोटी-सी सेटिंग
AajTak
How to Block YouTube Ads: क्या आप भी YouTube पर ऐड्स Skip कर-कर के परेशान हो गए हैं? बहुत ही आसान तरीके से आप इस झंझट से फ्री में मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए आपको छोटी सी सेटिंग करनी होगी, जो बहुत ही आसान है. इस सेटिंग के तुरंत बाद ही आपको YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलने लगेगा. आइए जानते हैं पूरा प्रॉसेस.
YouTube के नाम से लगभग हर वो शख्स परिचित है, जो स्मार्टफोन यूज करता है. वीडियो कंजम्पशन में इस प्लेटफॉर्म का अलग ही दबदबा है. इसकी एक बड़ी वजह YouTube का फ्री होना है. यानी आप इसे आसानी से सिर्फ इंटरनेट के दम पर एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, कोई भी चीज फ्री में नहीं आती है. इसके लिए एक कीमत अदा करनी होती है.
ऐसा ही कुछ YouTube के मामले में भी है. भले ही आपको लगता हो कि YouTube पर आप फ्री में वीडियोज देख रहे हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. इसके लिए आप एक हिडन चार्ज पे कर रहे होते हैं.
यह चार्ज होता है ऐड्स के रूप में. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऐड्स दिखते हैं और इन ऐड्स को देखने के लिए आप डेटा खर्च करते हैं. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि YouTube Video की क्वालिटी कैसी भी क्यों ना हो?
ऐड्स की क्वालिटी हमेशा क्रिस्टल क्लियर होती है. अब सवाल ये है कि क्या आप ऐड्स के बिना YouTube नहीं देख सकते हैं. बिलकुल देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. यानी YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये के चार्ज से शुरू होता है. वैसे आपको कुछ फोन्स के साथ यूट्यूब सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस भी मिलता है, लेकिन यह एक्सेस कुछ ही दिनों के लिए होता है. बहुत ज्यादा मिलेगा तो एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वैसे ऐड फ्री YouTube एक्सपीरियंस हासिल करने के कुछ और भी तरके भी हैं.
अगर आप वेब ब्राउजर पर YouTube देखते हैं, तो ऐड ब्लॉकलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आप आसानी से YouTube पर दिखने वाले ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!