Your A/c ***7865 credited Rs 267000 Under Govt Yojana, आपको भी आया है ये मैसेज!
AajTak
देश में साइबर ठगी का मामला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तमाम तरह से शिकंजे के बावजूद इस गिरोह से जुड़े लोग हर रोज ठगी के नए तरीके इजाद कर रहे हैं. भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी गंवाई चंद सेकंड में गवां देते हैं.
देश में साइबर ठगी का मामला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तमाम तरह से शिकंजे के बावजूद इस गिरोह से जुड़े लोग हर रोज ठगी के नए तरीके इजाद कर रहे हैं. भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी गंवाई चंद सेकंड में गवां देते हैं. दरअसल, साइबर ठगी से जुड़े लोग इतने शातिर हैं कि वो लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर चूना लगा रहे हैं. क्योंकि सरकारी योजनाओं पर लोगों को विश्वास है, और इसी का फायदा साइबर ठग उठाते हैं. ताजा मामला एक फर्जी मैसेज का है, जिसे लोगों को भेजा जा रहा है. शायद आपके मोबाइल में भी ये मैसेज आया होगा. मैसेज में govt yojana के तहत आपके खातों में सीधे लाखों रुपये डालने का जिक्र है.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.