
Yashasvi Jaiswal: 20 साल के यशस्वी जायसवाल का धमाका... दलीप ट्रॉफी में जड़ दी तूफानी डबल सेंचुरी
AajTak
यशस्वी ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है. यशस्वी ने अबतक सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल पांच शतक दर्ज हैं. 20 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. यशस्वी जायसवाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स का पार्ट हैं.
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. यशस्वी ने कोयम्बटूर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन के खिलाफ कमाल की बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. यशस्वी ने महज 235 बॉल पर ही अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर ली, जिसमें 23 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
यशस्वी जायसवाल की इस शानदार पारी की बदौलत वेस्ट जोन ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 209 और सरफराज खान 30 रन बनाकर नाबाद थे.
सात मैचों में लगा चुके हैं 5 शतक
20 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. जायसवाल ने इस मुकाबले से पहले तक 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 74.90 की औसत के साथ 749 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे. अब उन्होंने अपने करियर के महज सातवें फर्स्ट क्लास मैच में पांचवां शतक लगा दिया है. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में यशस्वी ने लगातार तीन पारियों में शतक लगाया था.
यशस्वी जायसवाल का लिस्ट-ए रिकॉर्ड भी लाजवाब है. जहां उन्होंने 48.47 की औसत से 1115 रन बटोरे हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में यशस्वी ने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 33 टी20 मैचों में यशस्वी के नाम पर 687 रन दर्ज हैं. टी20 करियर में मुंबई के इस बल्लेबाज ने तीन अर्धशतक लगाए हैं.
आईपीएल में राजस्थान का पार्ट हैं यशस्वी

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.