
Xiaomi ने कटरीना कैफ को बनाया ब्रांड एंबेसडर, 7 साल बाद हुई कंपनी के साथ वापसी
AajTak
शाओमी भारतीय बाजार में 10 साल पूरी कर चुकी है. Xiaomi India ने कटरीना कैफ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. शाओमी और कटरीना पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. ब्रांड के साथ उनकी वापसी 7 साल बाद हुई है. कंपनी ने उन्हें 2017 में अपनी Redmi Y सीरीज के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Xiaomi India ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Katrin Kaif को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. ये पहला मौका नहीं है, जब Xiaomi India और कटरीना कैफ एक साथ आए हैं. कटरीना पहले भी लंबे समय तक शाओमी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.
अपनी नई पारी में कटरीना Xiaomi के स्मार्टफोन, टीवी और टैबलेट की एंबेसडर रहेंगी. शाओमी ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने 2014 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी. Xiaomi अपने ग्राहकों के साथ कनेक्शन को मजबूत करने पर काम कर रही है.
इस ऐलान के मौके पर Xiaomi India के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, 'अब जब हमने भारतीय बाजार में इनोवेशन का एक दशक पूरा कर लिया है, कटरीना कैफ को वापस Xiaomi परिवार में जोड़ना एक परफेक्ट जश्न जैसा लग रहा है. Xiaomi और कटरीना दोनों की ही यूनिक ऐबिलिटी है, जिससे वे लाखों लोगों से जुड़े हैं. हम दोनों साथ में मिलकर सभी के लिए नए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी लाएंगे.'
यह भी पढ़ें: Redmi Pad Pro 5G Review: दमदार टैबलेट, लेकिन एक्सेसरीज ने खराब किया एक्सपीरियंस
वहीं इस मौके पर कटरीना कैफ ने कहा, 'मैं शाओमी के साथ वापसी करते हुए उत्साहित हूं. खासकर उस मौके पर जब कंपनी भारत में 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. मैं शाओमी को रिप्रजेंट करने के लिए तैयार हूं और फैंस के साथ शाओमी के इनोवेशन की दुनिया में मिलने के लिए उत्साहित हूं.'
इससे पहले शाओमी ने कटरीना कैफ को अपनी Y सीरीज के लिए साइन किया था. कंपनी ने साल 2017 में Redmi Y-सीरीज को लॉन्च किया था. ब्रांड के साथ कटरीना की वापसी 7 साल बाद हुई है. अब देखना होगा कंपनी क्या कुछ नया भारतीय बाजार में लॉन्च करती है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!