WTC Final Ind vs Aus: 'सॉफ्ट सिग्नल' की छुट्टी, हेलमेट... WTC फाइनल में इस बार दिखेंगी ये नई चीजें
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होनी है. ओवल में होने वाले इस फाइनल मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. आईसीसी ने भी इस फाइनल मैच से पहले प्लेइंग कंडीशन में कुछ बदलाव किए हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने कुछ महीने पहले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया था, जिसके चलते वह नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी.
देखा जाए तो भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2021 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का भी फाइनल खेला था. तब साउथम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया था. अब भारत के पास उस हार को भुलाकर ट्रॉफी पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है.
इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. आईसीसी ने भी फाइनल मैच से पहले प्लेइंग कंडीशन में कुछ बदलाव किए हैं, ताकि मुकाबले को और रोचक बनाने साथ-साथ उसमें पारदर्शिता लाया जा सके.
'सॉफ्ट सिग्नल' रूल हुआ आउट फाइनल मुकाबले में इस बार 'सॉफ्ट सिग्नल' रूल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यानी मैदानी अंपायरों के पास फैसला रेफर करने से पहले 'सॉफ्ट सिग्नल' देने का अधिकार नहीं रहेगा. इससे पहले अगर मैदानी अंपायर किसी संदिग्ध कैच के मामले में तीसरे अंपायर का सहारा लेता था तो उसे 'सॉफ्ट सिग्नल' देना होता था. 1 जून से इंटरनेशनल मैचों में इस नियम को लागू किया जा चुका है.
क्लिक करें- फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर
आपको बता दें कि सॉफ्ट सिग्नल को लेकर कई बार बवाल मच चुका है. इस साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन को मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल के तौर पर कैच आउट दिया गया था. स्लिप में पकड़ा गया यह कैच क्लीन नहीं था, मगर तीसरे अंपायर के पास मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए पुख्ता सबूत नहीं थे जिसके कारण ऑनफील्ड अंपायर का फैसला कायम रहा.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?