
World’s Fattest Kids: दुनिया के सबसे मोटे बच्चे हो गए बड़े, किसी का वजन 594 किलो तो किसी का 444 Kg
AajTak
world’s fattest kids: दुनिया में कई ऐसे बच्चे हुए जो अपने बढ़े हुए वजन के कारण हमेशा चर्चा में बने रहे. इनमें से कुछ ने अपना वजन कम कर लिया तो कुछ की मौत हो गई. ऐसे ही दुनिया के सबसे मोटे लोग जो बचपन से ही बढ़े वजन के कारण परेशान थे, उनके बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
World’s fattest kids: किसी भी उम्र में मोटापा या अधिक वजन होना काफी बड़ी परेशानी होती है. अगर कम उम्र के बच्चों की बात की जाए तो उन लोगों का अधिक वजन मुसीबत बन जाता है. अगर किसी बच्चे का वजन बढ़ जाता है तो कम उम्र होने के कारण वे ना ही खान-पान पर कंट्रोल कर पाते हैं और ना ही अधिक फिजिकल एक्टिविटी कर पाते हैं. दुनिया में ऐसे कई बच्चे हुए जिनका वजन उम्र से काफी अधिक रहा. इन बच्चों में से किसी ने अपने आपको ट्रांसफॉर्म कर लिया तो किसी की जिंदगी खत्म हो गई. ये बच्चे जिनका शुरू से ही वजन अधिक था और टीन एज तक भी उनका वजन बढ़ता गया, इस बारे में जानेंगे.
1. आर्या प्रेरमना (Aria Permana)
इंडोनेशिया के रहने वाले एक 9 साल के आर्या प्रेरमना (Aria Permana) का वजन कुछ साल पहले करीब 200 किलो था जो दुनियाभर में 'सबसे मोटे लड़के' के रूप में फेमस हुआ था. लेकिन अब आर्या पूरी तरह बदल गया है क्योंकि उसने कुछ साल पहले अपना करीब 120 किलो वजन कम किया है.
आर्या वीडियो गेम खेलते हुए दिन भर प्रोसेस्ड फूड, जंक फूड जैसे कि इंस्टेंट नूडल्स, फ्राइड चिकन और कोल्ड ड्रिंक्स पीता रहता था. यानी कि वह इतनी कम उम्र में भी करीब 7 हजार कैलोरी का सेवन कर रहा था जो उसके शरीर की जरूरत से करीब छ:-सात गुना अधिक था. आर्या चल फिर नहीं सकता था, नीचे नहीं बैठ सकता था, घर में नहा नहीं सकता था तो वह घर के बाह हौद में नहाता था, उसकी फिटिंग के कपड़े नहीं आते थे.
अप्रैल 2017 में आर्या की बैरिएट्रिक सर्जरी हुई जिसके बाद वह बैरिएट्रिक सर्जरी कराने वाला सबसे कम उम्र का लड़का बन गया. जकार्ता के ओमनी हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद उसकी मुलाकात बॉडीबिल्डिंग चैंपियन आदे राय से हुई जिन्होंने वेट ट्रेनिंग से उसका वजन कम कराया.
2. एंड्रेस मोरेनो (Andres Moreno)

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!