
Women's Day Offer: महज 1 रुपये में घर लाएं स्कूटी, इस कंपनी का 11 मार्च तक ऑफर!
AajTak
Women's Day Discount Offer: अगर आप अपने घर की किसी महिला के लिए कोई 2-व्हीलर या स्कूटी खरीदना चाह रहे हैं, तो Hero MotoCorp का ये शानदार ऑफर आपके काम आ सकता है. इसमें ना सिर्फ कंपनी की ओर से भारी डिस्काउंट मिल रहा है बल्कि गाड़ी खरीदने के लिए डाउनपेमेंट भी बस 1 रुपये ही करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...
Hero MotoCrop ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का फायदा महिलाएं उठा सकती हैं और महज एक रुपये के डाउनपेमेंट पर कंपनी के किसी भी स्कूटर को घर ला सकती हैं.
मिलेगा 6000 रुपये तक का बेनेफिट Hero MotoCorp का कहना है कि यदि कोई महिला अपने नाम से कंपनी का कोई भी स्कूटर खरीदती है, तो उसे 6,000 रुपये तक बेनेफिट मिलेगा. वहीं कंपनी के कुछ डीलर महिला दिवस (Women's Day 2022) के मौके पर अपनी तरफ से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहे हैं.
Hero MotoCrop की प्लेजर प्लस (Pleasure Plus), मेस्ट्रो एज 110 (Maestro Edge 110), मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) और डेस्टिनी 125 (Destini 125) खरीदने पर महिलाओं को 4,000 रुपये तक का कैश बोनस मिल रहा है. इतना ही नहीं, इसके साथ वो 2,000 रुपये तक के लॉयल्टी या एक्सचेंज बोनस (केवल Destini 125 पर) का लाभ भी उठा सकती हैं.
1 रुपये के डाउनपेमेंट पर ले स्कूटर Hero MotoCorp ने ये ऑफर चुनिंदा शहरों में ही उतारा है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने निकट के हीरो मोटोकॉर्प डीलर से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. वीमेंस डे के मौके पर कंपनी के कुछ डीलर बोनस के साथ-साथ 1 रुपये के डाउनपेमेंट पर स्कूटर घर ले जाने की सुविधा दे रहे हैं.
11 मार्च तक उठाएं बेनेफिट हीरो मोटाकॉर्प के इस स्पेशल ऑफर का बेनेफिट महिलाएं 11 मार्च तक ही उठा सकती हैं. Pleasure Plus की कीमत 62,220 रुपये से शुरू होती है. जबकि Maestro Edge 110 की कीमत 66,820 रुपये, Maestro Edge 125 की कीमत 73,450 रुपये और Destini 125 की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें:

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!