
Women's Day पर Katrina Kaif की बहनों संग स्पेशल पोस्ट, लिखा- एक परिवार में कई महिलाएं
AajTak
इंटरनेशनल वुमन्स डे के खास मौके पर कटरीना कैफ ने एक एडोरेबल पोस्ट शेयर की है. कटरीना फोटो में अपनी पांच बहनों संग नजर आ रही हैं. वुमन्स डे पर इससे बेहतर फोटो भला क्या हो सकती है.
दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई महिलाओं के सम्मान में खास पोस्ट शेयर करके इस दिन को और भी ज्यादा खास बना रहा है. बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी इंटरनेशनल वुमन्स डे पर अपनी बहनों संग स्पेशल फोटो शेयर की है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.