
Who is Orhan Awatramani? जाह्नवी संग डेटिंग की चर्चा, न्यासा का क्लोज फ्रेंड, सारा का क्लासमेट, कौन है स्टार किड्स का फेवरेट औरी?
AajTak
आपने इनको कई बार सारा अली खान, न्यासा देवगन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ फोटोज में या अहान शेट्टी के साथ कॉन्सर्ट में या फिर अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते स्पॉट किया होगा. ओरहन अवत्रमणि 'औरी' नाम से ज्यादा फेमस हैं. बॉलीवुड की दिवाली बैश में भी औरी को सभी स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा गया है.
आपने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कई दिवाली पार्टी की तस्वीरें देखी होंगी. पूरे टशन में ट्रेडिशनल डिजाइनर आउटफिट्स पहने, फुल ऑन मेकअप के साथ पार्टी में एंजॉय करते, हंसते-खेलते फोटोज ने आपका ध्यान जरूर खींचा होगा. लेकिन एक बात जिस पर आपकी नजर जा कर अटक जाती होगी, वो है एक शख्स. जो हर किसी के साथ फोटोज में नजर आ रहा है. सबसे ज्यादा इस शख्स के चर्चे जाह्नवी कपूर से रिलेशनशिप को लेकर हो रहे हैं. आइये आपको बताते हैं ये जनाब है कौन?
स्टार किड्स के स्टार दोस्त ...तो आपको बता दें, स्टार किड्स के इस दोस्त का नाम है ओरहन अवत्रमणि. आपने इनको कई बार सारा अली खान, न्यासा देवगन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ फोटोज में या अहान शेट्टी के साथ कॉन्सर्ट में या फिर अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते स्पॉट किया होगा. ओरहन 'औरी' नाम से ज्यादा फेमस हैं. औरी पहले भी कई बार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ नजर आ चुके हैं. वहीं बॉलीवुड की दिवाली बैश में भी औरी को सभी स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा गया है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थीं.
कर्दाशियन सिस्टर के करीबी
सभी सितारों के साथ औरी को पार्टी करते देख हर कोई सोच में पड़ गया कि ये कौन हैं? कुछ समय पहले औरी-जाह्नवी के डेटिंग की भी अफवाहें उड़ी थीं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो हम नहीं जानते लेकिन औरी के इंस्टाग्राम पर भी जाह्नवी के साथ कई फोटोज अपलोडेड हैं, जहां उनकी बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. ओरहन बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक भी अपनी पहुंच रखते हैं. उनकी कार्दशियन सिस्टर्स के साथ भी कई फटोज हैं. उन्होंने कर्दाशियन सिस्टर्स के साथ कई इवेंट्स भी अटेंड किए हैं. औरी काइली जेनर के सबसे ज्यादा करीब हैं. दोनों की साथ में चिल करते कई फोटोज हैं.
सारा अली खान के क्लासमेट
औरी यानी ओरहन आवत्रमणि एक मुंबई बेस्ड सोशल एक्टिविस्ट हैं. औरी एनिमेशन स्किल्स में ट्रेन्ड हैं. वो एक प्रोफेशनल एनिमेटर बनना चाहते हैं. सारा और औरी ना सिर्फ दोस्त हैं बल्कि क्लासमेट भी रह चुके हैं. औरी ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. जब उन्होंने ग्रैजुएशन कम्प्लीट की थी, तब औरी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सारा के साथ मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.