
Who is Archana Gautam: मिस बिकिनी बन चुकीं 'साउथ की सनी लियोनी' अर्चना, बिग बॉस में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का?
AajTak
अर्चना गौतम बिग बॉस में पहले दिन से अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं. अर्चना गौतम एक बिकिनी मॉडल हैं. वे बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. अर्चना मिस बिकिनी इंडिया 2018 की विनर रह चुकी है. वे इसके अलावा भी कई ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं.
Bigg Boss 16: टीवी की दुनिया के सबसे बड़े शो बिग बॉस का आगाज हो चुका है. बिग बॉस 16 में इस बार आपको एक्टर्स, सिंगर्स, डांसर्स से लेकर पॉलिटिशियन भी देखने को मिलेंगे. जी हां, हैरान मत होइए, बिग बॉस की ग्लैमरस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ एक नेता भी हैं.
पॉलिटिशियन है बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट
अर्चना गौतम बिग बॉस में पहले दिन से अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं. शो के लॉन्च डे के दिन उन्होंने सलमान खान से बात करते हुए बताया था कि वो एक खास पहचान बनाने के लिए बिग बॉस के घर में लॉक होना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें राजनीति में आगे बढ़ना है.
अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ में ही हुआ था. बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्चना गौतम यूपी से MLA के चुनाव भी लड़ चुकी हैं. अर्चना को कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर से टिकट दिया था. हालांकि, अर्चना चुनाव में जीत नहीं पाई थीं. अर्चना भले ही राजनीति की पहली ही सीढ़ी चढ़ने में नाकामयाब रहीं, लेकिन उनका ये सपना अभी भी कायम है. वे बिग बॉस में पहचान बनाकर राजनीति में आगे बढ़ना चाहती हैं.
मिस बिकिनी हैं अर्चना लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्चना गौतम एक बिकिनी मॉडल भी हैं. वे बिकिनी गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. अर्चना मिस बिकिनी इंडिया 2018 की विनर रह चुकी है. वे इसके अलावा भी कई ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं.
अर्चना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उन्हें साउथ की सनी लियोनी भी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अर्चना के 752K फॉलोअर्स हैं. अर्चना का अकाउंट उनके ग्लैमरस और सिजलिंग फोटोज से भरा हुआ है. अर्चना को डांसिंग का भी काफी शौक है. अर्चना के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. बिग बॉस में भी वे कई गानों पर डांस की तैयारी करके आई हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.