
WhatsApp को टक्कर देने के लिए Signal में आया नया फीचर, क्रिप्टोकरेंसी में कर पाएंगे पेमेंट
AajTak
सिक्योर मैसेजिंग ऐप Signal में भी WhatsApp की तरह एक नया पेमेंट फीचर आया है. हालांकि Signal का ये फीचर WhatsApp पेमेंट फीचर से अलग है. WhatsApp पेमेंट फीचर UPI पर बेस्ड है जबकि Signal MobileCoin क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करता है.
सिक्योर मैसेजिंग ऐप Signal में भी WhatsApp की तरह एक नया पेमेंट फीचर आया है. हालांकि Signal का ये फीचर WhatsApp पेमेंट फीचर से अलग है. WhatsApp पेमेंट फीचर UPI पर बेस्ड है जबकि Signal MobileCoin क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करता है.
ऐप के सपोर्ट पेज के अनुसार MobileCoin एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसे डिजिटल कैश की तरह यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. Signal में ये पेमेंट फीचर्स एंड्रॉयड के ऐप वर्जन 5.27.8 या उससे ऊपर के वर्जन के लिए उपलब्ध है.
iOS के लिए Signal का पेमेंट फीचर ऐप वर्जन 5.26.3 या उससे ऊपर के लिए उपलब्ध है. Signal का दावा है वो किसी प्रकार की ट्रांजैक्शन या दूसरी डिटेल को नहीं देख सकता है. इसमें सेंडर, रिसीवर की डिटेल्स के अलावा अमाउंट भी शामिल हैं जिसे Signal नहीं देख सकता है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!