![WhatsApp के नये फीचर से खतरे में रिलेशनशिप, बढ़ सकती है ब्रेक अप की तादाद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/26/1754179-whats-app.jpg)
WhatsApp के नये फीचर से खतरे में रिलेशनशिप, बढ़ सकती है ब्रेक अप की तादाद
Zee News
Whatsapp multi-link:मौजूदा समय में प्यार और रिलेशनशिप में जितनी अहम भूमिका बातचीत निभाती है उतना ही अहम आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी हो गये हैं. खासतौर से Whats App जो कि मौजूदा समय में टेक्सटिंग का प्रमुख एप बन चुका है.
Whatsapp multi-link:मौजूदा समय में प्यार और रिलेशनशिप में जितनी अहम भूमिका बातचीत निभाती है उतना ही अहम आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी हो गये हैं. खासतौर से Whats App जो कि मौजूदा समय में टेक्सटिंग का प्रमुख एप बन चुका है. मार्क जकरबर्ग के मालिकाना हक वाली मेटावर्स कंपनी भी आए दिन Whatsapp को लेकर नए अपडेट देती रहती है और अपनी सर्विसेज को इंटरेक्टिव बनाने के लिए नये-नये फीचर्स लॉन्च करती है.
More Related News