
West Bengal Politics: रामनवमी से पहले BJP-TMC में 'हिंदू' वाले पोस्टर पर छिड़ा युद्ध, देखें रिपोर्ट
AajTak
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व की राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने कोलकाता सहित कई जिलों में 'हिंदू-हिंदू भाई भाई' के पोस्टर लगाए हैं. इसके जवाब में टीएमसी ने भी पोस्टर अभियान शुरू किया है. दोनों दल रामनवमी को लेकर भी सक्रिय हैं.

केरल में पुलिस ने दो और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों आरोपों की पहचान मोनिरुल मुल्ला और अल्ताब अली के रूप में हुई है. दोनों बांग्लादेश के मोहम्मद नगर के निवासी हैं. 2017 में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. वहां से उन्होंने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए थे.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. 62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी की है. फकीर मोहम्मद खान 1996 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने 2020 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.