West Bengal: शराबी बेटे ने बांस से पीट-पीटकर पिता को मार डाला, फिर सो गया
AajTak
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक एक शराबी पिता की उसके ही शराबी बेटे ने हत्या कर ही है. घटना मंगलावार सुबह यहां के वार्ड 38 के उत्तरी सुकांतनगर इलाके की है. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान मनरंजन साहा के रूप में हुई है. उनके बेटे गौतम साहा पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना के आरोपी गौतम साहा को पुलिस ने आशीघर चौकी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गौतम साहा टोटो चालक है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिता-पुत्र दोनों ही रोज शराब के नशे में धुत रहते थे. अक्सर दोनों के बीच मारपीट भी हो जाती थी. सोमवार की रात घर पर कोई नहीं था. आधी रात को भी शराब के नशे में दोनों में फिर झगड़ा हो गया. सोमवार रात में हुई मारपीट के दौरान गौतम साहा ने अपने पिता के सिर पर बांस के डंडे से वार कर दिया. इसके बाद पिताजी लहूलुहान अवस्था में फर्श पर गिर पड़े. उनका बेटा गौतम साहा घर पर ही रहा और नशे में सो गया.
सुबह पड़ोसियों ने मनरंजन साहा को खूनी अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा. गौतम साहा भी घर से फरार था. यह देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गौतम साहा की तलाश शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने गौतम साहा को नशे में धुत हालत में अरेस्ट कर लिया.
स्थानीय पार्षद दुलाल दत्ता ने कहा, "अक्सर पिता और पुत्र के बीच झगड़ा होता था. पिता कितना भी बुरा क्यों ना हो, वह कानून से आगे नहीं जा सका. बेटे को कड़ी सजा मिलनी चाहिए."
इलाके की रहने वाली पूजा साहा ने बताया, 'सुबह हमें खबर मिली कि मनरंजन साहा जमीन पर पड़े हैं. लड़के ने उन्हें बांस से पीट-पीटकर मार डाला. दोनों नशे में थे.'
(Joydeep Bag's Report)
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'