Weekly Rashifal: नवंबर का नया सप्ताह कल से शुरू, इन 5 राशियों को करियर कारोबार में लाभ
AajTak
Weekly Rashifal: नवंबर माह का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. नया सप्ताह 6 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक रहेगा. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
Weekly Rashifal: नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 6 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास है क्योंकि इस सप्ताह में एकादशी और धनतेरस पड़ने वाली है. इस सप्ताह चार राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा भी रहेगी. इस सप्ताह वृषभ, मिथुन, कन्या, कुंभ और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव हो सकता है. स्वास्थ्य के कारण समस्या हो सकती है. सप्ताह में दौड़ भाग और काम का दबाव बढ़ेगा. हालांकि आप बुद्धिमानी से सारी समस्याओं को हल कर ले जाएंगे. सप्ताह के अंत में कोई शुभ सूचना और धन लाभ मिल सकता है.
2. वृष- सप्ताह की शुरुआत में धन और उपहार की प्राप्ति होगी. काम का बोझ कम होगा, मानसिक स्थिति में सुधार होता जाएगा. धन लाभ और नए काम की शुरुआत के योग हैं. सप्ताह में किसी धार्मिक कार्य या सेवा सहायता में व्यस्त रहेंगे. सप्ताह के अंत में बड़े धन लाभ और उपहार प्राप्ति के योग हैं.
3. मिथुन- सप्ताह की शुरुआत से समस्याओं में सुधार होता जाएगा. धन लाभ के उत्तम योग हैं, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान और पारिवारिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी. इस सप्ताह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें. वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रक्खें, मुश्किल हो सकती है.
4. कर्क- सप्ताह की शुरुआत से ही व्यस्तता बढ़ी रहेगी. करियर और जीवन के मामले में बड़ा निर्णय लेंगे. किसी महत्वपूर्ण छोटी यात्रा के संकेत भी मिल रहे हैं. धन और स्वास्थ्य की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. सप्ताह के अंत में कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा.
5. सिंह- सप्ताह की शुरुआत में स्वस्थ्य बिगड़ सकता है. व्यर्थ के वाद विवाद की नौबत आ सकती है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होता जाएगा. संतान या किसी मित्र के सहयोग से लाभ होने के योग हैं. सप्ताह के अंत सारी समस्याओं का हल निकल जाएगा.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.