![Weather Updates: बिगड़ने वाला है मौसम... जोरदार चलेगी आंधी और बरसेंगे बादल, जानें कहां-कहां होगी बारिश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/06/05/2923427-df-gdu-vhiu-35.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Updates: बिगड़ने वाला है मौसम... जोरदार चलेगी आंधी और बरसेंगे बादल, जानें कहां-कहां होगी बारिश
Zee News
दिल्ली-NCR समेत राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है. भीषण गर्मी का हाल इस कदर कहर बरपा रहा है कि बिहार और झारखंड में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
नई दिल्ली, Temperature in Today: दिल्ली-NCR समेत राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है. भीषण गर्मी का हाल इस कदर कहर बरपा रहा है कि बिहार और झारखंड में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं भारतीय विज्ञान मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में मानसून आगे बढ़ रहा है. अगले 7 दिनों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. पढ़िए मौसम का हाल...
More Related News