![Weather Update: 40 के पार पहुंचेगा पारा, भीषण लू से लोग होंगे परेशान, पढ़ें IMD का अलर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/17/2788093-df-gdu-vhiu-1.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: 40 के पार पहुंचेगा पारा, भीषण लू से लोग होंगे परेशान, पढ़ें IMD का अलर्ट
Zee News
मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार समेत कई राज्यों में अभी से ही लू का प्रकोप दिखने लगा है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार समेत कई राज्यों में अभी से ही लू का प्रकोप दिखने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है. IMD की जानकारी के मुताबिक गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में लू चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं आज दिल्ली एनसीआर में भी गर्मी का सितम जारी रहेगा.